Maharashtra

पालघर में दो बड़ी चोरियां, 17.50 लाख का माल पार

मुंबई, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

पालघर जिले में चोरी की घटनाओं ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। बीते दिनों तलासरी और घोलवड थाने की हद में दो अलग-अलग वारदातों में अज्ञात चोरों ने लाखों का सामान चुरा लिया।

पहली घटना तलासरी के उपलाट स्थित एल एंड टी कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट में हुई। 14 से 15 सितंबर के बीच पत्रे के शेड में रखी कॉपर वायर चोरी हो गई। चोरी गया माल लगभग 17.50 लाख रुपये का बताया जा रहा है। कंपनी के अधिकारी विरल अरविंदभाई परमार ने तलासरी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

दूसरी घटना घोलवड थाना क्षेत्र के बोरीगांव ब्राम्हणपाड़ा में घटी। 17 सितंबर को बंद पड़े तपस्या बंगले का ताला तोड़कर चोरों ने पितल के बर्तन, पानी के नल और सीसीटीवी मशीन सहित करीब 21 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया।

दोनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लगातार बढ़ती वारदातों से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top