Delhi

मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए ड्रोन से किया कीटनाशक दवा का छिड़काव

दिल्ली के उपमहापौर जय भगवान यादव  ड्रोन कीटनाशक दवा के छिड़काव का शुभारंभ  करते हुए।

– दिल्ली के उप महापौर जय भगवान यादव ने नरेला क्षेत्र के अलीपुर में कार्य का शुभारंभ

नई दिल्ली, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली के उप महापौर जय भगवान यादव ने सोमवार को नरेला क्षेत्र के अलीपुर में मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु ड्रोन तकनीक के माध्यम से कीटनाशक दवा के छिड़काव के कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि ड्रोन तकनीक के माध्यम से व्यापक क्षेत्र में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया जिससे डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम में मदद मिलेगी।

इस दौरान उप महापौर जय भगवान यादव ने बताया कि 10 लीटर की टैंक क्षमता वाले ड्रोन के माध्यम से सात मिनट में दो किलोमीटर के इलाके में कीटनाशक का छिड़काव किया जा सकेगा।

यादव ने कहा कि इस आधुनिकतम तकनीक की सहायता से मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि ड्रोन के माध्यम से अनधिकृत कॉलोनियों और जलजमाव वाले क्षेत्रों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा सकेगा जहां पर निगम के कर्मचारियों को पहुंचने में दिक्कत आती है।

उप महापौर ने दिल्ली के नागरिकों से अपील की कि डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों से बचने का तरीका मच्छरों के प्रजनन को स्त्रोत पर ही नष्ट करना है। उन्होंने नागरिकों से कहा कि अपने आस पड़ोस में पानी जमा न होने दें।

उन्हाेंने कहा कि खाली डिब्बे, कबाड़ इत्यादि ऐसे चीजें जिनमें पानी इकठ्ठा हो सकता है उनकी अच्छी तरह सफाई करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम के डीबीसी कर्मचारियों के साथ सहयोग करें। नागरिकों के सहयोग से हम मच्छरजनित बीमारियों पर काबू पा सकते हैं।

इस अवसर पर क्षेत्रीय निगम पार्षद एवं ग्रामीण क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष योगेश राणा, उप स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय कुमार और डॉ.संजय सिन्हा सहित निगम के वरिष्ठ अधिकार भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top