हमीरपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । आयुष विभाग ने दसवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य पर सोमवार को आयुष आरोग्य मंदिर बड़ा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया। हिमाचल प्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के उपाध्यक्ष डॉ. मोहन लाल कौंडल ने इस शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘एक पेड़, मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।
शिविर में विशेष रूप से ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत किशोरियों और महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया और योगाभ्यास करवाया गया। उनका रक्त परीक्षण भी किया गया और आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं। शिविर के दौरान लगभग 165 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।
शिविर में उपमंडलीय आयुष अधिकारी डॉ. सुमन बाला, डॉ. दिनेश भाटिया, डॉ. अक्षय शर्मा, डॉ. रीता ठाकुर, फार्मेसी अधिकारी अंजलि, मोती लाल, संजीवना, केवल सिंह, मोहिंद्र, अरविंद, रमन और अन्य कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत फस्टे के प्रधान, अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी भी उपस्थित थे।
-0-
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
