शिमला, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने प्रदेश में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के कामकाज पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि एनएचएआई द्वारा प्रदेश में हो रहे निर्माण कार्य अनुचित और बेतरतीब तरीके से किए जा रहे हैं और अगर तुरंत सुधार नहीं हुआ तो अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रदेश में एनएचएआई फेस-2 के निर्माण कार्यों में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि पांवटा-हाटकोटी हाइवे एनएच-707 पर भी काम बेतरतीब तरीके से हुआ है। जिन लोगों ने इसके खिलाफ आवाज़ उठाई, उनकी आवाज़ दबाने की कोशिश की जा रही है।
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात की और स्थिति की जानकारी दी। इसके अलावा पुलिस के पास भी कई शिकायतें आई हैं। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों से तुरंत इन शिकायतों पर कार्रवाई करने को कहा और साफ़ किया कि अगर उच्च अधिकारी दबाव बनाने का प्रयास करेंगे तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी।
मंत्री ने प्रदेश पुलिस प्रशासन को भी निर्देश दिए हैं कि एनएचएआई से जुड़ी सभी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सामने भी रखा जाएगा, जब वह निजी दौरे से वापस लौटेंगे।
अनिरुद्ध सिंह ने जोर देकर कहा कि प्रदेश में जनता की आवाज़ को दबाने की कोशिश नहीं की जाएगी और एनएचएआई के सभी निर्माण कार्य पारदर्शिता और नियमों के अनुसार किए जाने चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर सुधार नहीं हुआ तो उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
