Bihar

दिव्यांग खेल उत्सव के दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दिव्यांग खेल उत्सव

सहरसा, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप अंतर्गत सहरसा स्टेडियम में चल रहे राज्यव्यापी दिव्यांग खेल उत्सव के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा, वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त एवं नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह निदेशक डीआरडीए के द्वारा किया गया।

इसी क्रम में वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग संजय कुमार निराला के द्वारा सभी दिव्यांग मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि आप किसी से कम नहीं है इसलिए सभी कार्यों में आपकी भागीदारी शत प्रतिशत होनी चाहिए। मतदान के दिन आप सब जरूर अपने मत का प्रयोग करें।

मौके पर नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह निदेशक डीआरडीए वैभव कुमार के द्वारा भी सभी दिव्यांग मतदाताओं को संबोधित किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी खासियत यह है कि सभी मतदाताओं को एक ही मत देने का अधिकार होता है इसलिए आप का एक मत देश का भविष्य बदल सकता है।

नोडल पदाधिकारी के द्वारा कहा गया कि सभी मतदान केंद्रों पर आप सभी के लिए विशेष रूप से सुविधाए की गई है जिससे आप लोगों को मतदान करने में किसी भी तरह की कोई और असुविधा नहीं होगी। मतदान प्रक्रिया की और जानकारी आप 1950 पर कॉल करके भी प्राप्त कर सकते हैं।

मौके पर स्वीप कोषांग के सभी कर्मी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top