
जयपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । माँ वैष्णो देवी का साक्षात दरबार समिति (रजि.) की ओर से राजधानी जयपुर में 24 से 27 सितंबर तक सूरज मैदान राजा पार्क में छोटी काशी के तहत माँ वैष्णो देवी का भव्य साक्षात दरबार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन पिछले 15 वर्षों से लगातार हो रहा है और प्रत्येक दिन इसमें 30 से 40 हजार श्रद्धालु भाग लेते हैं। जिसमें त्रिकूट पर्वत की प्रतिकृति पर माँ वैष्णो देवी का दरबार सजाया गया है, जिसमें बाणगंगा, चरण पादुका, अर्धकुमारी, हाथी मत्था, सांझी छत, बर्फीली पहाड़ियाँ और ब्रह्माकुमारी जी द्वारा नौ देवियों की झाँकी शामिल है, जो श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत आकर्षक अनुभव प्रदान करेगी।
माँ वैष्णो देवी का साक्षात दरबार समिति (रजि.) के संयोजक चन्द्र प्रकाश राणा ने बताया कि आयोजन के दौरान बैरिकेडिंग, पानी की व्यवस्था, चिकित्सा की व्यवस्था, सुरक्षा की व्यवस्था, प्रसाद की व्यवस्था की गई है। यहाँ पर जो भी भक्त आएगा। प्रत्येक भक्त को प्रसाद उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद, महापौर तथा राजस्थान की विभिन्न सेवाओं के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम इतना अद्भुत होने जा रहा है कि जिसका शब्दों में वर्णन करना बड़ा मुश्किल है।
समिति अध्यक्ष राजेन्द्र खंडेलवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आयोजन समिति लगातार भरपूर मेहनत कर रही है। यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन लोगों के लिए किया जा रहा है जो किसी कारणवश माँ वैष्णो देवी, कटरा नहीं जा पाए। इस आयोजन में आपको ऐसा अनुभव होगा मानो आप स्वयं कटरा में ही माँ वैष्णो देवी के दर्शन कर रहे हों। इसके अलावा दर्शन व्यवस्था तीन श्रेणियों—सामान्य (निःशुल्क), वीआईपी और गेस्ट पास—के अनुसार बनाई गई है। इन तीनों वर्गों के लिए अलग-अलग गेट बनाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से वहाँ पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। वीआईपी और गेस्ट को पास के अनुसार ही प्रवेश दिया जाएगा। आयोजन समिति ने सभी जयपुर वासियों और भक्तों से आग्रह किया है कि वे इस पावन अवसर पर पधारकर माँ वैष्णो देवी के दर्शन का अनुभव प्राप्त करें।
—————
(Udaipur Kiran)
