
हमीरपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता और सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर जो वायदा देश की जनता से किया था, उसे नवरात्र पर्व के पहले दिन लागू कर 140 करोड़ देशवासियों को ऐतिहासिक तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी की नई व्यवस्था लागू होते ही यह साफ हो गया है कि मोदी जी और भाजपा जो कहते हैं, उसे अमल में लाते हैं और उनकी गारंटी पत्थर की लकीर होती है।
सोमवार को यहां जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले से इलेक्ट्रॉनिक सामान, गाड़ियां, खाद्य पदार्थ और रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुएं सस्ती हो गई हैं। टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, टूथपेस्ट, साबुन, शैम्पू, तेल और किचन में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं पर कम टैक्स लगने से जनता को राहत मिलेगी। इसी तरह घी, पनीर, बटर, सूखे मेवे, नमकीन और कई दवाइयों की कीमतों में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि इसका लाभ हर वर्ग को सीधे तौर पर मिलेगा और उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ घटेगा।
राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने ‘एक देश, एक संविधान, एक कानून और एक टैक्स’ की परिकल्पना को साकार कर दिखाया है। यह कदम न केवल आर्थिक सुधारों की दिशा में ऐतिहासिक है बल्कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और व्यापारिक माहौल पारदर्शी बनेगा। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में लिए गए ऐसे फैसले यह साबित करते हैं कि भाजपा केवल वायदे नहीं करती बल्कि उन पर अमल करके देश को नई दिशा देती है।
राजेंद्र राणा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के तहत 2047 तक भारत को विश्व की महाशक्ति बनाने का जो सपना देखा गया है, वह भी जरूर पूरा होगा। आज जीएसटी सुधार जैसे ठोस कदम उसी दिशा में रखे गए मजबूत पत्थर हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश न सिर्फ आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहा है, बल्कि विश्व राजनीति और अर्थव्यवस्था में भी अग्रणी भूमिका निभाने की राह पर है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
