जम्मू,, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
सेवा पखवाड़ा के अवसर पर बनी सबडिवीजन में एसडीएम बनी के नेतृत्व में पहली बार एक विशाल मेगा क्लीनलनेस ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अभियान में स्वास्थ्य, कृषि, राजस्व सहित अन्य विभागों के कुल 80 कर्मचारियों को 10 टीमों में बांटा गया, जिन्होंने बनी के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई और स्वच्छता अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
एसडीएम बनी ने बताया कि यह अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना और सभी विभागों के बीच समन्वय को मजबूत करना है। उन्होंने स्वयं अभियान का निरीक्षण किया और टीमों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी को पूरी तत्परता के साथ अपने कार्यों का पालन करना है।
इस अवसर पर रीना ठाकुर ने कहा, हम एसडीएम बनी के आभारी हैं कि उनके नेतृत्व और पहल से पहली बार इतनी बड़ी और व्यापक क्लीनलनेस ड्राइव आयोजित की गई। इससे पहले भी सफाई अभियान चले हैं, लेकिन सभी विभागों को मिलाकर टीम बनाकर इस तरह का समन्वित अभियान चलाना वास्तव में सराहनीय है।
एसडीएम बनी ने सभी टीमों को प्रेरित किया और कहा कि यह प्रयास नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के साथ-साथ प्रशासन और विभागों की सहभागिता को भी उजागर करता है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
