BUSINESS

सरकार पीएमयूवाई के तहत नवरात्रि पर देगी 2.5 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का जारी लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्‍ली, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केंद्र सरकार ने नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (पीएमयूवाई) के तहत नारी शक्ति को बड़ा उपहार देने का ऐलान किया है। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) के 25 लाख मुफ्त कनेक्शन देने की घोषणा की है। इसके साथ ही देशभर में उज्ज्वला लाभार्थियों की कुल संख्या बढ़कर 10.6 करोड़ हो जाएगी।

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर लिखा, ‘उज्ज्वला परिवार का विस्तार नारी शक्ति को बड़ा उपहार! नवरात्रि के शुभारम्भ के साथ ही मुफ्त 25 लाख नए पीएमयूवाई कनेक्शन की सौगात एक और प्रमाण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महिलाओं को देवी दुर्गा जी के सामान सम्मान देते हैं। हरदीप सिंह पुरी ने आगे लिखा है यह निर्णय माताओं-बहनों के सम्मान और सशक्तिकरण के हमारे संकल्प को और मजबूत करता है।

मंत्री ने कहा, ‘भारत सरकार प्रत्येक प्रधानमंत्री उज्जवला योजना कनेक्शन पर 2,050 रुपये खर्च करेगी, जिससे लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर के साथ गैस चूल्हा एवं रेगुलेटर आदि और अन्य संबंधित उपकरण शामिल होंगे।’ अब उज्ज्वला परिवार के सदस्यों की संख्या बढ़कर 10.60 करोड़ हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने इसे महिलाओं के लिए नवरात्रि का तोहफा बताते हुए कहा कि उज्ज्वला का विस्तार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नारी शक्ति के सम्मान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

पुरी ने आगे लिखा है धरती पर नारी रूप में देवी मां की शक्ति विचरती है। भारतीय संस्कृति में भी नारी को ‘शक्ति’ का स्वरूप माना गया है। नवरात्रि में हम मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना करते हैं, जो नारी शक्ति का प्रतीक हैं। यही भाव मोदी जी की नीयत एवं योजनाओं में भी साफ झलकता है। भारत में सबसे प्रभावशाली सामाजिक कल्याण योजनाओं में से एक बनकर उभरी उज्ज्वला योजना नारी सम्मान और सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण है। उज्ज्वला योजना ने सिर्फ रसोई ही नहीं उज्जवल की, उस पूरे परिवार का, माताओं बहनों का भविष्य भी उज्जवल किया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह सिर्फ योजना मात्र नहीं देश में बहुत बड़ी क्रांति की मशाल बनी है, जिसकी लौ देश के कोने-कोने में, सुदूर क्षेत्रों में भी पहुंची है। वर्तमान में मोदी सरकार की 300 रुपये की सब्सिडी के साथ 10.33 करोड़+ उज्ज्वला परिवारों का सिलेंडर केवल 553 रुपये में रिफिल हो जाता है। यह कीमत दुनियाभर के एलपीजी उत्पादक देशों से भी कम है। केंदीय मंत्री ने लिखा है अब आंखों में जलन नहीं, खुशियों की मुस्कुराहट है, सांसों में धुंआ नहीं, सेहत की खिलखिलाहट है, हाथों में छाले नहीं, प्यार भरा स्वाद है! माताओं-बहनों को इस बड़े उपहार के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार! मई 2016 में शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गरीब परिवारों की महिलाओं को बिना जमा राशि के एलपीजी कनेक्शन प्रदान करती है। उज्ज्वला 2.0 के तहत लाभार्थियों को पहला रिफिल और चूल्हा भी मुफ्त दिया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top