
औरैया, 22 सितंबर( हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र के ढुहल्ला गांव में सोमवार को एक दस वर्षीय छात्र की जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक मयंक उर्फ रितिक पाल (10) अपने पिता संतोष सिंह के साथ खेत पर घास काटने गया था, तभी किसी जहरीले कीड़े ने उसकी हाथ की उंगली में काट लिया।
दर्द से तड़पते बच्चे को परिजन तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिचौली अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन परिजन बच्चे को अस्पताल ले जाने के बजाय घर वापस लाकर झाड़-फूंक कराने लगे। इस दौरान बच्चे की स्थिति लगातार बिगड़ती गई। सोमवार सुबह जब हालत गंभीर हुई, तो बच्चे को फिर से सीएचसी अछल्दा लाया गया। डॉक्टर अभिचल पांडे ने इलाज शुरू किया, लेकिन इसी दौरान मासूम की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया और घर में सन्नाटा छा गया।
अछल्दा थाना प्रभारी पंकज मिश्रा मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मृतक के परिजन सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। इस प्रकार, जहरीले कीड़े के काटने और समय पर सही इलाज न मिलने की वजह से एक मासूम की जान चली गई, जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
(Udaipur Kiran) कुमार
