Uttar Pradesh

नवरात्र में जीवनरक्षक एसडीपी मशीन का तोहफा

एसडीपी डोनेट करते विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी साथ में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह व अन्य।

– डेंगू और कैंसर मरीजों को मिलेगा बड़ा लाभ

मीरजापुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मंडलीय चिकित्सालय के रक्त केंद्र में सोमवार को सिंगल डोनर प्लेटलेट्स मशीन का शुभारंभ किया गया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया, जबकि विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी ने मशीन में स्वयं एसडीपी डोनेट कर इसका पहला उपयोग किया।

प्राचार्य डॉ. सिंह ने बताया कि एसडीपी मशीन से मरीजों को प्लेटलेट्स तुरंत उपलब्ध होंगे। यह मशीन एक स्वस्थ रक्तदाता से प्लेटलेट्स निकालती है और शेष रक्त घटक वापस दाता के शरीर में भेज देती है। इससे डेंगू, कैंसर और गंभीर चोटों के मरीजों के लिए जीवनरक्षक सहायता तुरंत मिल सकेगी। डॉ. राजन कुमार ने कहा कि अब मीरजापुर में ही यह सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों को बाहर जाने की झंझट खत्म हो जाएगी।

कृष्णानन्द हैहयवंशी ने बताया कि उनकी संस्था पहले से वाराणसी होमी भाभा कैंसर अस्पताल में SDP कैम्प आयोजित करती रही है। “हमने मशीन की मांग पहले मेडिकल कॉलेज, CM पोर्टल और जिला अधिकारी से की थी, और आज इसका पहला एसडीपी सफलतापूर्वक दान किया गया। यह जिले के लिए गर्व की बात है।

मौके पर जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वाई.एस. श्रीवास्तव, मीडिया सचिव विनय कुमार, तकनीकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार, काउंसलर माला सिंह पटेल, राहुल चंद जैन समेत अन्य कर्मचारी और रक्तदाता सदस्य उपस्थित रहे।

यह मशीन न सिर्फ मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित होगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और सुविधा में भी सुधार सुनिश्चित करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top