RAJASTHAN

संसदीय कार्य मंत्री ने सुभद्रा माताजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना

jodhpur

जोधपुर, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने सोमवार को शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर श्री सुभद्रा माताजी मंदिर सर भाकर में सपत्नीक पूजा अर्चना की। उन्होंने माताजी से प्रदेश की खुशहाली, जनकल्याण और सबके मंगलमय जीवन की कामना की।

संसदीय कार्य मंत्री ने नवरात्र के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा नवरात्र का पर्व हमें शक्ति स्वरूपा मां जगदम्बा की आराधना की प्रेरणा देता है। इस पावन अवसर पर हम संकल्प लें कि हमारी मातृशक्ति को शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में समान अवसर प्रदान कर उनके सर्वांगीण विकास में सहभागी बनें।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top