RAJASTHAN

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 की ‘पब्लिक इमेज’ सेमिनार का हुआ आयोजन

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 की ‘पब्लिक इमेज' सेमिनार का हुआ आयोजन
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 की ‘पब्लिक इमेज' सेमिनार का हुआ आयोजन

जयपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रोटरी डिस्ट्रिक्ट की पब्लिक इमेज सेमिनार होटल क्लार्क्स आमेर में संपन्न हुई। आयोजन का उद्देश्य रोटरी की सार्वजनिक छवि को सुदृढ़ करना, मीडिया-तकनीक के बदलते स्वरूप को समझना और रोटरी सेवा कार्यों को समाज के समक्ष प्रभावी रूप से प्रस्तुत करना था।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सेमिनार चेयरमैन ने मनोज बंसल ने अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन सत्र में पीडीजी प्रधुमन पाटनी ने पब्लिक इमेज– रोटरी की जीवनरेखा विषय पर विचार रखे। जबकि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आलोक अग्रवाल ने डिस्ट्रिक्ट में पब्लिक इमेज को स्वच्छिक संघटन की मजबूती का आधार बताया।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रज्ञा मेहता ने जिला प्राथमिकताओं और पुरस्कारों पर प्रकाश डाला। डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर अजय काला ने “टोन-सेटिंग और पब्लिक इमेज प्रोजेक्ट्स” पर प्रेरक प्रस्तुति में कहा कि पब्लिक इमेज केवल लोगो और बैनरों से नहीं बनती, बल्कि हमारी सेवा-परियोजनाएँ और सदस्य ही हमारे सच्चे ब्रांड हैं। हर रोटेरियन जब अपने काम से समाज को छूता है, वही सबसे बड़ा विज्ञापन होता है। पीडीजी राखी गुप्ता ने कहा रोटरी की पहचान सेवा और प्रतिबद्धता से है, और यही छवि समाज में विश्वास और प्रेरणा का स्रोत बनेगी।बलवंत चिराना ने प्रिंट मीडिया में क्या करें और क्या न करें” विषय पर मार्गदर्शन किया। रोटरी पब्लिक इमेज कॉर्डिनेटर सुभाष कुलकर्णी ने “पब्लिक इमेज को मजबूत बनाना–रोटरी की वृद्धि के लिए अनिवार्य” पर जोर दिया। पब्लिक रिलेशन एक्सपर्ट जगदीप सिंह ने स्टोरीटेलिंग और नई प्रवृत्तियाँ समझाईं।कलनिका चौहान ने सोशल मीडिया–रोटरी ब्रांडिंग का शक्तिशाली माध्यम विषय पर विचार रखे। पीडीजी निर्मल कुणावत ने “ब्रांड सेंटर ” पर चर्चा की।

गवर्नर इलेक्ट अरुण बगड़िया ने अगले वर्ष की थीम अशोक को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। पैनल चर्चा में आइकॉन्स ने अपने अनुभव साझा किये और बताया कि कैसे जयपुर की पहचान को उन्होंने वैश्विक स्तर तक पहुँचाया। उनके विचारों ने युवा पीढ़ी को प्रेरित किया और शहर की ब्रांड छवि को नयी परिभाषा दी।रोचक सवाल जवाब ने ३०० से अधिक लोगों की उत्सुकता-दिल के इलाज, जयपुर के वास्तु ,एमएलबी रेस्टोरेंट, और कपड़ो के बारे में नई पीढ़ी की समझ पर चारों हस्तियों ने दिलचस्प ढंग पर एक घंटे तक दिए

समापन सत्र में डीजी प्रज्ञा ने प्लास्टिक के उन्मूलन पर बिसलेरी के साथ एक एमओयू साइन किया! अंत में क्लब अध्यक्ष रूपेश चंदेल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन हिमागिनी राठौड़ ने किया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top