Uttrakhand

सेंट थॉमस कान्वेंट स्कूल में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर

पौड़ी गढ़वाल, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सोमवार को सेंट थॉमस कान्वेंट स्कूल पौड़ी गढ़वाल में विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में नालसा थीम एक मुट्ठी आसमान, लोकपाल लघु फिल्म, नशा विरोधी लघु फिल्म, डाउन अभियान के अंतर्गत तुम गिरना मत और मादक द्रव्यों के दुरुपयोग से मुक्त भारत के लिए जागरूकता और स्वास्थ्य मार्गदर्शन जैसी लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नाजिश कलीम ने प्रतिभागियों को विधिक सेवा संस्थानों द्वारा उपलब्ध निःशुल्क विधिक सेवाओं, सहायता, विधिक सेवा अधिनियम तथा पात्र व्यक्तियों की श्रेणी के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 एवं स्थायी लोक अदालत की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया गया।

इसके अलावा उन्होंने शिविर में नालसा की नशीली दवाओं के दुरुपयोग पीड़ितों के लिये कानूनी सेवाएं एवं नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन योजना, 2015 और महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 के बारे में भी जानकारी दी।

शिविर में छात्र–छात्राओं को यातायात नियमों, गति सीमा अनुशासन, सड़क सुरक्षा उपायों एवं मोटर वाहन अधिनियम की प्रावधानों, साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा पर लघु फिल्में दिखाकर छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक जीजो पालाथिंकल, प्रधानाचार्य सिस्टर समीनी, परिवहन कर अधिकारी विजय कुमार आर्य, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह, उप विधिक सहायतार्थ प्रतिरक्षा अधिवक्ता महेश बलूनी, सहायक विधिक सहायतार्थ प्रतिरक्षा अधिवक्ता विनोद कुमार आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top