RAJASTHAN

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी टोकस मंगलवार से जयपुर दौरे पर

आप पार्टी प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस और सहप्रभारी घनेंद्र भारद्वाज मंगलवार से तीन दिवसीय जयपुर दौरे पर

जयपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । आम आदमी पार्टी राजस्थान में संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती देने की दिशा में लगातार सक्रिय है। पिछले 15 दिनों से प्रदेशभर में 125 से अधिक प्रभारियों के नेतृत्व में सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस और सहप्रभारी घनेंद्र भारद्वाज मंगलवार से गुरुवार तक तीन दिवसीय जयपुर दौरे पर रहेंगे।

अपने दौरे के दौरान दोनों नेता कार्यकर्ताओं से वन टू वन संवाद कर जमीनी स्तर की स्थिति का आकलन करेंगे। साथ ही अब तक चल रहे कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा भी करेंगे। दौरे के दौरान पार्टी से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारियों, नए जुड़े हुए विशिष्ट व्यक्तियों एवं संभावित जिम्मेदार साथियों से भी महत्वपूर्ण मुलाकात करेंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस ने 14 अगस्त को प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर नवीन संगठन के गठन की घोषणा की थी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान संगठनात्मक ढाँचे को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी और कई अहम पदों पर नई नियुक्तियों की घोषणा भी की जा सकती है। धीरज टोकस और घनेंद्र भारद्वाज का यह दौरा न केवल संगठन की मजबूत नींव रखेगा बल्कि राजस्थान की राजनीति में पार्टी की सक्रिय और प्रखर उपस्थिति का भी स्पष्ट संकेत देगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top