
राजगढ़, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर ग्राम महू में रोड़ पर खड़े युवक को तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पचोर थाना क्षेत्र में मां दयालू मंदिर के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से अज्ञात युवक की मौत हो गई। युवक कौन है, कहां का निवासी है, इसका खुलासा नही हो सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु कर दी है।
सारंगपुर थाना पुलिस के अनुसार ग्राम महू निवासी राकेश (30) पुत्र रुगनाथसिंह मालवीय गांव की रोड़ के किनारे खड़ा था, तभी तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु कर दी। दूसरी घटना पचोर थाना क्षेत्र की है। यहां रविवार रात मां दयालू मंदिर के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक टी-शर्ट और पेंट पहने हुए है, जिसके सिर में गंभीर चोटें लगने से मौके पर ही मौत हो गई। युवक की शिनाख्त अभी नहीं हो पायी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
