Jammu & Kashmir

काजीगुंड में सावा पर्व के अवसर पर नारी शक्ति कार्यक्रम आयोजित

जम्मू,, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

सावा पर्व के पूर्वाह्न पर कुलगाम स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काजीगुंड में नारी शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना था।

कार्यक्रम में डॉक्टरों आशा कार्यकर्ताओं और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं जिनमें स्वास्थ्य जांच और मेडिकल स्क्रीनिंग शामिल थीं।

इस अवसर पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर काजीगुंड, डॉ. निगहत ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, “ये कार्यक्रम महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करके उनके सशक्तिकरण की नींव रखते हैं। जागरूकता और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता एक प्रगतिशील समाज के लिए आवश्यक स्तंभ हैं।”

नारी शक्ति कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य पर केंद्रित था, बल्कि फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मचारियों, विशेषकर आशा कार्यकर्ताओं के योगदान को पहचानने का भी अवसर प्रदान किया।

कुलगाम स्वास्थ्य विभाग ने महिलाओं के स्वास्थ्य, सशक्तिकरण और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने वाले ऐसे कार्यक्रम जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top