Assam

शराब खरीदने के लिए दुकानों पर उमड़ी भीड़

शराब के दुकानों पर उमरा जन सैलाब

गुवाहाटी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गुवाहाटी के बाहरी इलाके में शराब खरीदने वालों की आज भारी भीड़ शराब की दुकानों पर देखने को मिली। राज्य सरकार द्वारा ड्राई डे की घोषणा की जानकारी के बाद जोराबाट इलाके में असम-मेघालय सीमावर्ती क्षेत्र की शराब की दुकानों पर सुबह से ही अंग्रेजी शराब खरीदने वालों की लंबी कतार देखने को मिली।

हजारों की संख्या में लोग शराब खरीदते देखे गए। राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को ड्राई डे घोषणा की जाने के बाद लोग कार, स्कूटी आदि में काफी संख्या में शराब ले जाते देखे गए। उल्लेखनीय है कि असम के प्रसिद्ध पार्श्व गायक जुबीन गर्ग का बीते 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हो गया था। जुबीन का अंतिम संस्कार जोराबाट के कमारकुची में किया जाएगा। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने ड्राई डे घोषित किया है।

वहीं शराब पीने के शौकीन लोग अंग्रेजी शराब की दुकानों के बाहर शराब पीते भी देखे गए। कई शराब की दुकानों पर तो शराब की कमी हो गई। जोराबाट इलाके में एक करोड रुपए का शराब एक दिन में बेचे जाने की जानकारी मिली है। जुबिन गर्ग का अंतिम संस्कार शांतिपूर्व तरीके से संपन्न हो इसको देखते हुए राज्य सरकार द्वारा ड्राई डे की घोषणा की गई है।

गुवाहाटी के ज्यादातर लोग जोराबाट के निकट मेघालय में स्थित वाइन शापों पर शराब खरीदने पहुंचे। हालांकि, मेघालय सरकार ने जोराबाट से सटे इलाकों की शराब की दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया है। जिसके चलते लोगों में शराब खरीदने को लेकर भारी अफरा-तफरी देखी जा रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top