
प्रयागराज, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा रविवार को देर तक टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 12 गाड़ियों को चेक किया गया। इस अभियान में बिना टिकट 87 यात्रियों पर रु. 69,240, अनियमित यात्रा करने वाले 56 यात्रियों पर रु. 28,000, अनबुक्ड लगेज के लिए 2 लोगों पर रु.14,831 एवं 5 अवैध वेंडरों पर रु. 8000 का जुर्माना लगाया गया।
यह जानकारी सोमवार को जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त गाड़ी 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर, पवन एक्सप्रेस के पैंट्रीकार से एल्विस ब्रांड का 144 पानी की अनधिकृत बोतल पकड़ी गयी जिसे एलपीओ में जमा करा दिया गया।
पीआरओ ने बताया कि प्रयागराज मण्डल अपने यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध अभियान चलाता रहता है। इस चेकिंग अभियान में मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंकित अग्रवाल, मुख्य टिकट निरीक्षक रेड संतोष कुमार, 12 टिकट चेकिंग कर्मचारी, 5 रेलवे सुरक्षा बल व 1 राजकीय रेलवे पुलिस कर्मी शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
