
नैनीताल, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शेरवुड कॉलेज नैनीताल में अपने पूर्व प्रधानाचार्य की स्मृति में आयोजित हुई तीन दिवसीय लेवेलिन प्रश्नोत्तरी एवं अखिल भारतीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में देशभर के प्रतिष्ठित विद्यालयों से आये विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
तीन दिनों तक चले इस बौद्धिक आयोजन में सामान्य ज्ञान, विज्ञान, कला, मनोरंजन तथा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय विषयों पर आधारित प्रश्नोत्तरी और विचारोत्तेजक वाद-विवाद हुए, जिनमें प्रतिभागियों की अभिव्यक्ति और तार्किक क्षमता ने सभी को प्रभावित किया।
प्रश्नोत्तरी में 12 विद्यालयों ने भाग लिया, जिसमें लिखित चक्र के बाद 6 विद्यालय फाइनल तक पहुंचे। अंतिम चरण में विज्ञान, कला, मनोरंजन तथा अंतरराष्ट्रीय संबंधों से जुड़े ग्यारह चक्रों के प्रश्न पूछे गये। फाइनल में शेरवुड कॉलेज नैनीताल और वसंत वैली नई दिल्ली संयुक्त विजेता घोषित हुए, जबकि आरआईएमसी देहरादून द्वितीय स्थान पर रहा। वहीं वाद-विवाद प्रतियोगिता में सेमीफाइनल तक पाइन ग्रोव हिमाचल प्रदेश, वसंत वैली दिल्ली, मॉडर्न स्कूल बाराखंबा दिल्ली और शेरवुड कॉलेज नैनीताल पहुंचे।
फाइनल में मॉडर्न स्कूल बाराखंबा दिल्ली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि वसंत वैली दिल्ली उपविजेता रही। समापन अवसर पर विशेष अतिथि सेक्रेड हार्ट लुधियाना की प्रधानाचार्य वीना डिसूजा और शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति क्षमता को बढ़ाती हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
