
नई दिल्ली, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने सोमवार को देशभर से एक लाख पोस्टकार्ड एकत्र किए हैं, जिनमें कथित तौर पर सरकार द्वारा की जा रही वोट चोरी को उजागर किया गया है। इन पोस्टकार्ड्स को राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा ताकि लोकतंत्र की रक्षा के लिए छात्रों और नागरिकों की आवाज उन तक पहुंचे।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव में कथित अनियमितताएं इसका स्पष्ट उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री ने हाल ही में एक टीवी चैनल काे दिए साक्षात्कार में ईवीएम हैकिंग की बात काे स्वीकारा है, जो एनएसयूआई के दावों को और पुख्ता करता है। यह महज आरोप नहीं, बल्कि भारत की चुनावी व्यवस्था की कड़वी सच्चाई है।
चौधरी ने कहा कि सरकार को छात्रों, युवाओं और देशवासियों का जनादेश चुराने नहीं देंगे। जब तक हर स्तर पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित नहीं हो जाते, एनएसयूआई का संघर्ष विश्वविद्यालयों से लेकर संसद तक जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि यह अभियान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के खिलाफ चल रहे प्रयासों का हिस्सा है। एनएसयूआई ने लोकतंत्र पर कथित हमले की कड़ी निंदा की और स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनावों की मांग को दोहराया।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
