West Bengal

पूजा बोनस अभी भी नहीं, चाय श्रमिकों का विरोध प्रदर्शन

जलपाईगुड़ी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पूजा में महज कुछ ही दिन दूर है, लेकिन बोनस अभी तक नहीं मिला है और मज़दूरी भी बकाया है। जिले के नागराकाटा स्थित ग्रासमोर चाय बागान के श्रमिक इस बात से नाराज़ होकर सोमवार को आंदोलन में शामिल हो गए। श्रमिकों ने चेतावनी दी है कि अगर मजदूरी और बोनस पर जल्द कोई फैसला नहीं हुआ तो वे वृहद आंदोलन करेंगे।

बागान के एक श्रमिक नेता संतोष भुजेल ने कहा, पूजा में कुछ ही दिन बचे है, फिर भी बोनस नहीं दिया गया है। मालिक ने 15 प्रतिशत बोनस देने की घोषणा की थी। जबकि सरकारी घोषणा के अनुसार श्रमिकों को 20 प्रतिशत देना होगा। हम कम बोनस क्यों लें? ऐसा कब तक चलता रहेगा? इस वजह से श्रमिकों को आंदोलन में शामिल होना पड़ा है। जबकि बागान अधिकारियों ने बताया है कि समस्या का जल्द समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top