रुद्रप्रयाग, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे व जखोली के पूर्व प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने प्रदेश सरकार लोक सेवा आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक कराने का आरोप लगाया है। कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।
एक जारी बयान में पूर्व प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि भाजपा सरकार उत्तराखंड में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक कराने में जुटी है, जिसका खामियाजा युवा वर्ग भुगत रहा है। सरकारी नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले युवाओं के सपने नकल माफिया चूर कर रहे हैं, पर सरकार आंख मूंदे हुए है। पिछले कुछ सालों में लगातार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, लगातार भर्ती परीक्षा सवालों के कटघरे खड़ी रही है। बीते रविवार २१ सितंबर को आयोजित परीक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि यह सरकार और आयोग की नाकामी है, दोनों को इसका जवाब देना पड़ेगा।
(Udaipur Kiran) / दीप्ति
