पश्चिम चम्पारण (बगहा),22 सितम्बर(Udaipur Kiran News) । स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत पश्चिम चंपारण जिला के सभी प्रखंडों के विद्यालय के बालिकाओं की स्वास्थ्य जाँच की जा रही है। इसी अभियान के तहत आज मदरसा कासीमूल उलूम बसंतपुर प्रखंड बगहा 1 में स्वास्थ्य कर्मियों ने मेडिकल कैंप लगाकर लड़कियों की एनीमिया, वजन आदि की जांच सोमवार की है । मौके पर आरबीएस के जिला समन्वयक डॉ रंजन कुमार मिश्रा ने बताया की स्वास्थ्य विभाग के ने निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया था, जिसमें चिकित्सकों ने 150 से अधिक छात्राओं की स्वास्थ्य जाँच की है।
उन्होंने बताया की जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। भारत सरकार के द्वारा 02 अक्टूबर तक देश मे राष्ट्रव्यापी मुहीम चलाया जा रहा है, जिसमें महिलाओं एवं बच्चियों के स्वास्थ्य एवं पोषण को बेहतर बनाने पर कार्यक्रम संचालित है। वहीं 09 से 14 वर्ष तक की बालिकाओं को एचपीवी का टीका भी दिया जा रहा है। सभी स्वस्थ लड़कियों को यह टीका लेना चाहिए। इस अवसर पर कैंप में दवाइयों का वितरण किया गया। मौके पर महावारी स्वच्छता, पोषण परामर्श के साथ स्वस्थ जीवन के उपाय डॉ रंजन मिश्र, डॉ प्रभात कुमार, प्रधानाध्यापक हयात अहमद ने बताया।
इस अवसर पर आरबीएसके डीसी डॉ रंजन मिश्रा, डॉ प्रभात कुमार, डॉ अंजुम आरा,प्रधानाध्यापक हयात अहमद, शिक्षक मो. वलीउल्लाह, फरमाशिस्ट साकेत बिहारी, शरण, कॉउंसलर राजकिशोर शर्मा, ए एन एम रेणु कुमारी व अन्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी
