Punjab

अमृतसर सिविल अस्पताल में लगी आग, बाल-बाल बचे मरीज

चंडीगढ़, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पंजाब में अमृतसर स्थित सिविल अस्पातल में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। इसके बाद यहां उपचाराधीन मरीजों और बच्चों को बाहर निकाला गया।

सिविल सर्जन डॉक्टर धवन ने बताया कि उनके पास सुबह 7.45 बजे के करीब फोन आया था कि सिविल अस्पताल में आग लगी है। वे तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अस्पताल के सफाई कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों ने पहले ही मोर्चा संभाल लिया था। उन्होंने अस्पताल के फायर कंट्रोल करने वाले सिलेंडर इकट्ठे किए और आग पर काबू पाया।

डॉ. धवन ने बताया कि आग एक फ्रिज में लगी, जो ब्लड बैंक के अंदर पड़ा था। अनुमान यही है कि वे सेल्फ हीट हो गया और उसने आग पकड़ ली। इस आग से आसपास रखे फ्रिजों को भी हल्का नुकसान पहुंचा। स्टाफ ने जब ये देखा तो सभी को इसकी जानकारी दी। सुरक्षा गार्ड ने ब्लड बैंक के शीशे तोड़े, ताकि अंदर गैस इकट्ठी ना हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top