CRIME

पुलिस ने किया सक्रिय लूट गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपित दबोचे

पुलिस ने किया सक्रिय लूट गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपित दबोचे

धौलपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । धौलपुर जिला पुलिस द्वारा जिले में सक्रिय एक लूट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह तथा बीते दिनों में लूट की बीस वारदातों को अंजाम दिया था। बदमाशों ने फायनेंस कर्मियों को अपना निशाना बनाते हुए करीब 40 लाख रूपये एवं इलेक्ट्रोनिक सामान की लूट की है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपिताें से पूछताछ की जा रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि पुलिस थाना कंचनपुर ने जिले में सक्रिय लूट एवं स्नेचिंग गिरोह का भंडाफोड़ कर चार शातिर आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई से धौलपुर जिले में लूट एंव स्नेचिंग की 20 संगीन वारदातों का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार किए गए आरोपिताें में गिरोह का सरगना गौरव जाटव पुत्र भवानी सिंह निवासी चंदे का पुरा थाना कौलारी जिला धौलपुर शामिल है। इसके साथियों में राहुल जाटव निवासी नौरंगाबाद थाना कौलारी जिला धौलपुर, जोगेश जाटव निवासी चंदे का पुरा थाना कौलारी जिला धौलपुर तथा विवेक उर्फ रामलखन ठाकुर निवासी बंडापुरा तसीमों थाना सैपउ जिला धौलपुर भी शामिल हैं। इन आरोपियों ने थाना कंचनपुर की 03 वारदात, थाना कोलारी 11 एवं सैपउ थाना इलाके में की गईं 06 वारदातें शामिल हैं।

एसपी सांगवान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपिताें ने बाडी, सैपउ तथा खेरागढ में चल रही फायनेंस कंपनियों के कलेक्शन एजेंटों को अपना निशाना बनाया। गिरोह के सदस्यों ने अपना काम बांट रखा था। एक बसइक पर दो व्यक्ति फायनेंस कर्मी की रैकी करते तथा कर्मियों द्वारा कलैक्शन करने के बाद उसकी लोकेशन दूसरी टीम को दे देते। शाम के समय आखिरी कलैशन होने के कुछ देर बाद जब ऐजेंट खेरागढ या सैपउ की ओर रवाना होते, तो बाईक सवार तीन व्यक्ति उनका पीछा करते और सुनसान रास्ते पर धक्का मारकर गिरा देते या गोली मारने की धमकी देकर उसका बैग लूट लेते। इसमें फायनेंस कर्मी के कागजात तथा टैब तथा कलैक्शन की हुई कलेक्शन की गई नगद राशि होती थी। सभी वारदातों के पैटर्न लगभग एक जैसे ही थे तथा एफआईआर भी एक जैसी ही होती थी। जिस पर फायनेंस कर्मियों से भी कडी पूछताछ की गई है। वारदातों के संबध में आसूचना एकत्रित की गई एंव आरोपिताें विरूद्ध कार्यवाही की गई है। इन बदमाशों से थाना इलाका एवं सैपउ, कौलारी इलाके में फायनेंस कर्मीयों से लूट की वारदातों में प्रयुक्त 2 बाइक बरामद की जा चुकी है। आरोपीताें को न्यायालय में पेश किया जाकर रिमाण्ड प्राप्त कर लूट राशि एंव अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान बैग आदि की बरामदगी शीघ्र जाएगी। इसके साथ ही वारदातों मे शामिल अन्य आरोपिताें की तलाश भी की जाएगी। एसपी ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य के रूप में पांच अन्य आरोपिताें की पहचान की गई,जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top