Delhi

विजेंद्र गुप्ता ने रोहिणी में पानी की पाइपलाइन बदलने के कार्यों का किया उद्घाटन

रोहिणी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न आवासीय कॉलोनियों में पुरानी पानी की पाइपलाइनों को बदलने के कार्यों का उद्घाटन  करते दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को रोहिणी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न आवासीय कॉलोनियों में पुरानी पानी की पाइपलाइनों को बदलने के कार्यों का उद्घाटन किया।

विजेंद्र गुप्ता इस मौके पर कहा, ‘नागरिकों को आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना और उनकी रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान करना सदैव उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। यह परियोजना नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उनके संकल्प को दोबारा प्रमाणित करती है।‘

उन्होंने बताया कि यह परियोजना रोहिणी सेक्टर-18, पॉकेट बी-7; सेक्टर-15, पॉकेट जी-16, 17, 18 और एफ-14, 15; सेक्टर-7, पॉकेट एफ-26 तथा प्रशांत विहार में शुरू की गई है। इस महत्वपूर्ण पहल से हजारों परिवारों को स्वच्छ और सुरक्षित पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित होगी। नई पाइपलाइनों के लगने से वर्षों से चली आ रही समस्याओं का समाधान होगा और लोगों को निर्बाध तथा गुणवत्तापूर्ण जल उपलब्ध हो सकेगा।

विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “हमारा उद्देश्य वर्षों से चली आ रही पानी की कमी और असुरक्षित पानी की समस्याओं को पूरी तरह समाप्त करना है। इन नई पाइपलाइनों की स्थापना के बाद प्रत्येक परिवार को निरंतर स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता वाला पानी उपलब्ध होगा। इससे न केवल उनकी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति होगी बल्कि नागरिक सम्मान और सुविधा के साथ जीवन यापन कर सकेंगे।”

विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी रेखांकित किया कि जल आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधा सबसे महत्वपूर्ण है और रोहिणी क्षेत्र में विकास की प्राथमिकता आवश्यक बुनियादी सुविधाओं पर केंद्रित रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top