Uttar Pradesh

रजिस्ट्रेशन संबंधी प्रमाण पत्र न दिखाने पर पांच क्लीनिक संचालकों को थमाया नोटिस

रजिस्ट्रेशन संबंधी प्रमाण पत्र न दिखाने पर पांच क्लीनिक संचालकों को थमाया नोटिस

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर चिकित्सा अधीक्षक प्रदीप कुमार ने क्लीनिकों पर की कार्रवाई

मुरादाबाद, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मुरादाबाद जनपद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र स्थित सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक ने सोमवार को रौंडा चौराहे पर स्थित पांच क्लीनिकों पर छापा मारा। रजिस्ट्रेशन संबंधी कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर इन क्लीनिक संचालकों को नोटिस जारी किए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह के निर्देश पर सोमवार को चिकित्सा अधीक्षक प्रदीप कुमार ने चौराहे पर स्थित क्लीनिकों पर कार्रवाई की। इस दौरान क्लीनिक संचालक चिकित्सा संबंधी कोई कागज प्रस्तुत नहीं कर सके। अधीक्षक ने सभी को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह का समय दिया है।

चिकित्सा अधीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि एक सप्ताह में कागजात नहीं उपलब्ध कराए गए तो कार्रवाई होगी। यह क्लीनिक जीशान, राम खिलाड़ी, हनीफ, कबीर और बालक राम की ओर से संचालित किए जा रहे थे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top