पूर्व मेदिनीपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक के मिलननगर बाजार में सोमवार सुबह एक सोनार दुकान में डकैती की घटना घटी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मिलननगर बाजार में लगभग सुबह 10 बजे, तीन सशस्त्र अपराधी एक आभूषण की दुकान में घुसे। एक अपराधी ने पिस्तौल दिखाकर दुकान कर्मचारी को डराया और अन्य दो ने दुकानों से सोने के आभूषण और नकद पैसे ले लिए।
इसके बाद अपराधियों ने कर्मचारी को बंधक बनाकर इलाके से पैदल ही फरार हो गए। उन्होंने किसी वाहन का उपयोग नहीं किया, जिससे पुलिस की जांच और भी चुनौतीपूर्ण हो गई।
खबर मिलते ही तमलुक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के दुकानदारों व स्थानीय लोगों से पूछताछ की। इलाके को घेरकर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच भी जारी है।
इस घटना से बाजार में भारी डर का माहौल पैदा हो गया है। कई व्यापारी अपनी-अपनी दुकानें तुरंत बंद कर चले गए। एक व्यापारी ने कहा, “अगर दिन के समय में ही इतनी बड़ी लूट हो सकती है, तो हम कैसे अपने व्यापार में सुरक्षित महसूस कर सकते हैं?”
पुलिस ने कहा कि जांच तेज़ी से जारी है। इस दुस्साहसिक डकैती ने स्थानीय सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं और लोगों में बेचैनी बढ़ा दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
