Uttar Pradesh

पिंडदान करने गया वृद्ध गंगा में डूबा, दूसरे दिन मिला शव

मृतक की फाइल फोटो।

मीरजापुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पितृ पक्ष अमावस्या पर चुनार कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरपट्टी घाट पर रविवार को पिंडदान करने पहुंचे पैगापुर निवासी 69 वर्षीय सोमारू बिंद पुत्र स्व. बंधु लाल बिंद गंगा में नहाते समय डूब गए थे। सूचना पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीण व गोताखोरों ने काफी देर तक तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद एसडीआरएफ टीम भी बुलाई गई, जिसने करीब तीन घंटे तक खोजबीन की, परंतु शव नहीं मिला।

सोमवार को स्थानीय पुलिस और ग्रामीण मोटरबोट से तलाश कर रहे थे कि घटना स्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बशारतपुर गंगा घाट के पास एचटी लाइन के टावर में शव फंसा हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस संबंध में चुनार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह ने बताया कि पितृ पक्ष में काफी संख्या में लोग गंगा स्नान और पिंडदान करने घाटों पर पहुंचते हैं। वृद्ध सोमारू बिंद स्नान के दौरान गहराई में चले गए थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ। शव परिजनों को सुपुर्द करने की प्रक्रिया की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top