
नई दिल्ली, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने दिल्ली के अशोक विहार में 16 सितंबर को सीवर की सफाई के दौरान एक कर्मचारी की मौत और तीन कर्मचारियों के गंभीर रूप से घायल होने की घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।
एनएचआरसी के मुताबिक, यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली की राजधानी में चारों पीड़ितों को एक निजी निर्माण के लिए बिना सुरक्षा उपकरण दिए उन्हें सीवर की सफाई करने के लिए नाले में उतार दिया। इसके बाद चारों कर्मचारियों की स्थिति बिगड़ गई और कई बेहोश हो गए। स्थिति बिगड़ता देख उन्हें आनन-फानन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन अन्य गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती रहे।
एनएचआरसी ने इसे मानवाधिकार के उल्लंघन का गंभीर मामला बताया है। आयोग ने कहा कि सभी राज्यों में सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद मानवाधिकार आयोग ने परामर्श जारी कर रखा है। इसके बाद ऐसी घटनाएं होना दुखद हैं।
आयोग ने दिल्ली सरकार, नगर निगम आयुक्त और पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की गई है। मामले में निजी कंपनी के प्रबंधक से भी पूछताछ की जा रही है।
———–
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
