Bihar

बलरामपुर पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार किया

गिरफ्तार शराब तस्कर

कटिहार, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बलरामपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को 60 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बजरगांव चेकपोस्ट के पास से दो मोटरसाइकिल पर लदी शराब की खेप पकड़ी।

बलरामपुर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर नंदलाल पासवान (42वर्ष) समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के नाथूद्वार के निवासी हैं। तथा मोहम्मद सद्दाम (30वर्ष) समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहमतपुर के निवासी हैं।

पुलिस ने उनके पास से 60 लीटर विदेशी शराब और दो मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। पुलिस ने कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस तस्करी के नेटवर्क और अन्य शामिल लोगों की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top