कोलकाता, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
इको पार्क थाना अंतर्गत 11 नंबर टैंक के पास एक बस के नीचे से एक अज्ञात युवक का रक्तरंजित शव बरामद किया गया। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने सबसे पहले शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में इस इलाके में मजदूरों की झुग्गियों से मोबाइल और महंगे सामान चोरी होने की शिकायतें मिली थीं। जांच की जा रही है कि क्या इस युवक की मौत का इन घटनाओं से कोई संबंध है। चूंकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और कोई भी उसे पहचान नहीं सका, पुलिस का अनुमान है कि युवक की हत्या कर शव यहां फेंका गया। हालांकि दुर्घटना की आशंका को भी नकारा नहीं जा रहा
है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
