Haryana

पत्नी की आत्महत्या के 25 दिन बाद बिजली कर्मचारी ने भी लगाया फंदा, तीन बच्चे अनाथ

नारनाैल, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के नारनौल जिले में रविवार रात दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कर्मचारी सचिन कुमार (30) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। करीब 25 दिन पहले उनकी दूसरी पत्नी सुमन (27) ने भी उसी कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। इस दुखद घटना से उनके तीन छोटे बच्चे—आठ साल की बेटी अवनी, तीन साल की बेटी कंचन और 14 महीने का बेटा कान्हा—अनाथ हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

सचिन के ताऊ के बेटे प्रदीप ने बताया कि सचिन कुमार शहर के केशव नगर गली नंबर तीन में रहता था। वह कोजिंदा गांव में बतौर लाइनमैन काम कर रहा था। उन्हाेंने बताया कि सचिन की पहली पत्नी की करीब नौ साल पहले प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। पहली पत्नी से एक बेटी है। जोकि अब आठ साल की है। जिसका नाम अवनी है और वह एक प्राइवेट स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ती है। उन्होंने बताया कि सचिन की दूसरी शादी करीब पांच साल पहले सुमन (27) के साथ हुई थी। इस शादी से सचिन को दो बच्चे हैं। जिनमें तीन साल की बेटी कंचन व 14 माह का बेटा कान्हा है। कंचन का इस बार ही दाखिला प्री नर्सरी कक्षा में करवाया है। सचिन की दूसरी पत्नी सुमन ने बीते 27 अगस्त को ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। जिसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया था। दूसरी पत्नी के भी चले जाने से सचिन मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। रविवार रात को सचिन ने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने उसी कमरे में फंदा लगाया, जहां उसकी पत्नी सुमन ने फंदा लगाया था। जिसे बाद में अन्य परिजनों ने देखा। मृतक सचिन के माता-पिता बुजुर्ग हो गए है। पिता बीमार रहते है। जबकि उसके एक बड़ा भाई भी है। जिसकी शादी नहीं हुई है। परिजनों के अनुसार पत्नी की मौत के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान था।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top