
बॉलीवुड में लंबे समय बाद अक्षय कुमार और सैफ अली खान एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी को दर्शक हमेशा खास मानते आए हैं और अब उनकी नई फिल्म ‘हैवान’ को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने फिल्ममेकर प्रियदर्शन कर रहे हैं, जो अपनी फिल्मों की अनोखी कहानी और शानदार प्रस्तुति के लिए मशहूर हैं।
फिल्म ‘हैवान’ की शूटिंग की शुरुआत कोच्चि में हुई थी, जहां से इसकी पहली झलकें भी सामने आईं। हाल ही में सेट से अक्षय कुमार और सैफ अली खान की कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में दोनों अभिनेता निर्देशक प्रियदर्शन के साथ चर्चा करते और कैमरे के सामने दमदार अंदाज में शूटिंग करते नजर आ रहे हैं। अब तक फिल्म का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा फिल्माया जा चुका है। कोच्चि शेड्यूल के बाद यूनिट अब वागामोन और ऊटी की खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्सों की शूटिंग कर रही है।
अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी 90 के दशक और शुरुआती 2000 के दशक में कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही है। दोनों को दर्शकों ने एक्शन और कॉमेडी फिल्मों में खूब पसंद किया। अब करीब 17 साल बाद दोनों एक साथ पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म ‘हैवान’ में दोनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी, जो दर्शकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण साबित हो सकती है। फिल्म में अक्षय और सैफ के अलावा श्रिया पिलगांवकर और सैयामी खेर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। दोनों अभिनेत्रियां फिल्म की कहानी में खास मोड़ लेकर आएंगी। हालांकि मेकर्स ने अभी तक किरदारों के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो यह फिल्म एक रोमांचक थ्रिलर होगी, जिसमें हर मोड़ पर रहस्य और सस्पेंस देखने को मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
