

अनूपपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव पर अग्रवाल समाज एवं अग्रवाल नव युवक मंडल द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन के अंतिम दिवस सोमवार को महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसके पूर्व बच्चों, युवक, युवतियों एवं महिलाओं ने विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
महाराजा अग्रसेन की जन्मोत्सव पर अनूपपुर अग्रवाल समाज एवं अग्रवाल नव युवक मंडल द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार से प्रारंभ हुआ। जहां प्रथम दिवस समाज के बच्चों एवं महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की दुकान लगाई। शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ नन्हे मुन्ने बच्चों, युवक, युवतियों एवं महिलाओं ने विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा तीसरे दिन सोमवार को अनूपपुर में चचाई मार्ग पर स्थित बड़ी मढ़िया से महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो रेलवे चौराहा, थाना चौराहा, बस स्टैंड, सामपपुर सहित मुख्य मार्गो पर निकाली गई। इस दौरान जगह-जगह पर समाज द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में समाज के सभी वर्गो द्वारा नृत्य-गायन करते हुए महाराजा अग्रसेन की जय घोष के नारे लगाए। कार्यक्रम में जिले के अनूपपुर सहित फुनगा,चचाई,राजेन्द्रग्राम के अग्रवाल समाज के लोग सम्मिलित रहें।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
