HimachalPradesh

डॉ विवेक करोल ने संभाला सीएमओ कांगड़ा का कार्यभार

डॉ विवेक करोल ने सीएमओ कांगड़ा का सम्भाला कार्यभार।

धर्मशाला, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । डॉ विवेक करोल ने संभाला जिला कांगड़ा के सीएमओ का कार्यभार

जिला कांगड़ा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सोमवार को डॉ विवेक करोल ने सोमवार को बतौर मुख्यचिकित्सा अधिकारी सीएमओ के पद का कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर एमएस धर्मशाला डॉ अनुराधा शर्मा एवं जिलास्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सूद तथा मुख्यचिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्टाफ द्वारा नवनियुक्त सीएमओ का स्वागत किया गया। कार्यभार संभालने के बाद मुख्यचिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ विवेक करोल ने कहा कि जिला में आमजनमानस तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। डॉ विवेक करोल ने कहा कि विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ करके टीम के रूप में मिलकर आमजनमानस तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

बता दें कि डॉ विवेक करोल ने टीबीमुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत निक्षय मित्र बनकर सभी के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। डॉ विवेक करोल मई 1993 में बतौर एमओ जिला कांगड़ा जिला ने पीएचसी कोटला से विभागीय सेवाएं शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने विभिन्न अस्पतालों में सेवाएं दी।

डॉ करोल ने मई 2018 से बतौर एसएमओ कांगड़ा के रूप में सेवाएं दीं। उसके बाद डॉ विवेक करोल डिप्टी डायरेक्टर पद पर पदोन्नत हुए। डॉ करोल दिसम्बर 2024 से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रिजिनल ट्रेनिंग सेंटर छेब कांगड़ा के प्रिंसिपल के रूप में सेवाएं दे रहे थे।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top