
नई दिल्ली, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को हरिनगर में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के बहु-स्तरीय इलेक्ट्रिक बस डिपो का शिलान्यास किया गया। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत दिल्ली को मिली यह सौगात राजधानी की परिवहन व्यवस्था को एक नई दिशा देगी। इस मौके पर दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह और शिक्षा मंत्री आशीष सूद मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘नई तकनीक से सुसज्जित यह सेल्फ-सस्टेनेबल बिल्डिंग अपने खर्चे स्वयं वहन करेगी जिससे सरकार पर कोई अतिरिक्त भार नहीं आएगा। उन्होंने बताया कि इस अत्याधुनिक केंद्र में 400 से अधिक विद्युत बसों की पार्किंग और चार्जिंग की सुविधा होगी। साथ ही कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए क्लीनिंग, कार्यालय, डॉरमेट्री, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और मॉल जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़े के दौरान 75 योजनाओं को लागू करने की श्रृंखला में इस इलेक्ट्रिक बस डिपो का शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली सरकार ने सात महीनों में दिन-रात दिल्ली की बेहतर और दिल्लीवालों की सुविधा देने के लिए हर दिशा में काम किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘ डीटीसी दिल्ली की लाइफ लाइन होते थी, जिसे पिछली सरकारों ने 65 हजार करोड़ रुपये के घाटे में डूबा दिया। सरकार का जितना एक साल का बजट होता है, उतना डीटीसी का घाटा है। पिछली सरकारों ने डीटीसी को घाटे से उभराने के स्थान पर गड़बड़ियां करके उसकी स्थित खराब की। हमारी सरकार ने आते ही पहले सत्र में इन गड़बड़ियों को उजागर करते हुए दिल्ली डीटीसी के कामकाज पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट विधानसभा में पेश की। दिल्ली की विकसित बनाने के लिए शहर की परिवहन व्यवस्था की दुरुस्त करना सबसे महत्वपूर्ण काम है। दिल्ली के अंतिम छोर तक डीटीसी की सेवाएं होने चाहिए, ताकि लोगों को कहीं भी पहुंचने के लिए देर न हो। इसके लिए डीटीसी की बसों की व्यवस्था की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंदर केजरीवाल से कहा, ‘आप मेरी रील देखने की बजाय पंजाब की बाढ़ पीड़ित जनता की मदद करें, जो आप की वजह से इस हालात में है। उन्होंने अभी तक केजरीवाल किसी बाढ़ पीड़ित के साथ दिखाई नहीं दिए। दिल्ली में रेखा सरकार है, जो डीटीसी को घाटे से उभारकर मुनाफे में लेकर आएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा,’ दिल्ली की स्मार्ट, हरित और सुलभ परिवहन प्रणाली विकसित दिल्ली – विकसित भारत 2047 के संकल्प को नई गति और मजबूती प्रदान करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
