Uttar Pradesh

उप्र: शारदीय नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों मे उमड़ा आस्था का सैलाब

बलरामपुर के देवीपाटन की फोटो

लखनऊ, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हिंदू धर्म का सबसे पवित्र त्योहार शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत सभी जिलों के देवी मंदिर और शक्ति पीठ पर मां देवी के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूर्जा अर्चना की गई। नवरात्र में नौ दिनों तक शहर के मंदिर 24 घंटे खुले रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर प्रांगण और मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई हैं।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चंद्रिका देवी मंदिर, काली बाड़ी मंदिर, मीरजापुर का विंध्यवासिनी देवी मंदिर, बलरामपुर का देवी पाटन, सीतापुर में अनसुईया देवी मंदिर, प्रमुख देवी मंदिर ललिता देवी (नैमिषारण्य में स्थित 51 शक्तिपीठों में से एक) और फूलमती माता मंदिर, सहारनपुर में शाकुंभरी देवी मंदिर, कानपुर के घाटमपुर का कुष्मांडा देवी मंदिर, गोरखपुर का तरकुलहा देवी का मंदिर, मथुरा का वैष्णो देवी मंदिर, वाराणसी के माता शैलपुत्री का प्राचीन मंदिर और माता कालरात्रि का मंदिर समेत अन्य जिलों प्राचीन देवी मंदिर और शक्ति पीठों पर मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री का पूजा-अर्चना और मंगल आरती की गई।

इस पावन अवसर पर भक्तों में एक अलग ही उत्साह दिखाई दे रहा है। रविवार की देर रात से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। सोमवार भोर में माता के पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने कताराें में लगकर बारी-बारी से माता के दर्शन कर परिवार की कुशलमंगल की कामना की। महिलाओं ने घरों में कलश स्थापना की।

सुरक्षा चाक चौबंद, सादी वर्दी में तैनात पुलिस

नवरात्र पर्व को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी देवी मंदिरों और शक्तिपीठों पर मंदिरों सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंदिर प्रांगण से लेकर मेला क्षेत्र तक सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। चेन स्नेचिंग, छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए सादे वर्दी महिला और पुरूष कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों हुई एक बैठक में ​शारदीय नवरात्र, दशहरा और दीपावली, छठ पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन काे निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि त्योहार में हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटे।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top