Jammu & Kashmir

जीडीसी कठुआ में गांधीवादी दर्शन पर अंतर महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

GDC Kathua organised an inter-college debate competition on Gandhian philosophy

कठुआ, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कठुआ राजकीय महाविद्यालय की साहित्यिक समिति ने गांधी जयंती समारोह 2025 के अंतर्गत सोमवार को सत्य और अहिंसा समकालीन समय में गांधीवादी दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर एक अंतर-महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया।

यह कार्यक्रम जीडीसी कठुआ की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) सावी बहल के कुशल मार्गदर्शन और अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज शर्मा के संयोजकत्व में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य आधुनिक विश्व में विशेष रूप से सामाजिक राजनीतिक और नैतिक चुनौतियों के समाधान में महात्मा गांधी के सिद्धांतों के स्थायी महत्व को उजागर करना था। विभिन्न सेमेस्टर के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और प्रस्ताव के पक्ष और विपक्ष में विचारोत्तेजक तर्क प्रस्तुत किए। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि किस प्रकार गांधीजी के सत्य और अहिंसा के आदर्श शांति, सहिष्णुता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने में प्रासंगिक बने हुए हैं जबकि अन्य ने आज के जटिल वैश्विक परिदृश्य में इन सिद्धांतों को लागू करने की चुनौतियों की आलोचनात्मक जांच की। विजेताओं में राहुल ठाकुर प्रथम पुरस्कार, ध्रुव देव सिंह द्वितीय पुरस्कारय जबकि तरुणवीर सिंह तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। पूरा कार्यक्रम गांधी जयंती समारोह का एक यादगार हिस्सा बना।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top