
हमीरपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में राठ पुलिस ने मुठभेड़ में युवक के अपहरण मामले में फरार आराेपित काे गिरफ्तार किया है। आराेपित पुलिस की गाेली लगने से घायल हाे गया है। घायल हालत में आराेपित काे ले जाती पुलिस के साथ वह हंस रहा है, जिस पर पुलिस टीम उसे मना कर रही है। इस मामले का वीडियाे साेशल मीडिया में वायरल हाेने पर पुलिस एनकाउंटर काे लेकर अलग अलग चर्चा हाे रही है।
सीओ राठ राजीव प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि राठ कस्बे के फरसोलियाना मोहाल निवासी जयनारायण पचोरी के मामा का बेटा शिवम (28) पुत्र कृष्ण गोपाल तीन दिन पहले कस्बे में एक दुकान में चाय पीने गया था, तभी स्कार्पियो कार सवार अज्ञात बदमाशों ने हत्या के इरादे से अपहरण कर लिया था। कार सवार बदमाश शिवम काे कुछ समय बाद मारपीट कर रोडवेज बस स्टैण्ड के पास छोड़ गए थे। सूचना पाते ही पुलिस ने रिहुंटा चिकासी निवासी विनय चौधरी, पवन चौधरी, सिकरौंधा गांव निवासी विवेक राजपूत, पवन पुत्र धर्मपाल, मगरौंठ निवासी भूरा पुत्र भारत व बड़ेरा चिकासी निवासी निखिल राजपूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई।
सीओ ने बताया कि इस मामले में एसपी डाॅ. दीक्षा शर्मा ने आराेपिताें की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें बनाई थी। इसी क्रम में थाना प्रभारी राठ अमित कुमार के नेतृत्व में 13 सदस्यी पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर मालवां रोड पर बदमाशों की घेराबंदी कर ली। पुलिस टीम काे देख बदमाशों ने अवैध असलहे से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गाेली लगने से आरोपित विवेक राजपूत के दाहिने पैर में गोली जा लगी और वह घायल हाेकर गिर पड़ा। घायल आराेपित काे पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उसके कब्जे से एक असलहा 315 बोर व कारतूस खोखा बरामद किया गया है। मुठभेड़ के दौरान दो आराेपित भाग निकले हैं जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं।——————–
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
