ENTERTAINMENT

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किरदार निभाना एक बड़ी ज़िम्मेदारी : उन्नी मुकुंदन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाना एक बड़ी ज़िम्मेदारी है - अभिनेता उन्नी मुकुंदन!

चेन्नई, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सोमवार को मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन के जन्मदिन पर फिल्म ‘माँ वंदे’ का विशेष पोस्टर जारी किया गया। यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बन रही है और इसमें उन्नी मुकुंदन मुख्य किरदार निभा रहे हैं।प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा की गई थी।

मलयालम सिनेमा के जाने-माने अभिनेता उन्नी मुकुंदन सोमवार को 38 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर उनके प्रशंसकों को बड़ा तोहफा मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक ‘माँ वंदे’ से मुकुंदन की नई झलक सामने आ गई है। इस फिल्म में वह मोदी की भूमिका निभाने वाले हैं। पोस्टर में मुकुंदन प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका में खूब जंच रहे हैं। उनका यह लुक दर्शकों को काफी प्रभावित कर रहा है।

अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने चेन्नई में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया और कहा कि फिल्म का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम और उनके भावनात्मक पहलुओं पर बात करना है। उन्होंने कहा, मुझे फिल्म ‘माँ वंदे’ में आदरणीय भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी की भूमिका निभाने पर गर्व है।

उन्होंने कहा, मैं अहमदाबाद में पला-बढ़ा था, तब मैंने उन्हें पहली बार मुख्यमंत्री के रूप में जाना था। बाद में अप्रैल 2023 में उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलना मेरे जीवन का एक अविस्मरणीय क्षण था। यह मेरे लिए सिर्फ़ एक और भूमिका नहीं है। यह एक बड़ी ज़िम्मेदारी है।

उन्होंने कहा, मैं एक साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति की इस कहानी के साथ न्याय करूंगा, जिसने भारत के विकास के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका निभाना हमारे लिए बहुत खुशी और सम्मान की बात है।

फिल्म के निर्देशक क्रांति कुमार ने कहा कि यही फिल्म का मुख्य विषय है और दर्शक इस फिल्म के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे पहलुओं और उनके विकास कार्यों को जान-समझ पाएंगे। यह कोई राजनीतिक कहानी या प्रचार नहीं है। यह एक प्यार करने वाली माँ और उसके बेटे के बारे में है। यह फिल्म इस बारे में है कि कैसे प्रेम, नैतिकता आदि एक राष्ट्र का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति की यात्रा को आकार देते हैं।

उन्होंने बताया कि यह फिल्म हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और अंग्रेजी जैसी अखिल भारतीय भाषाओं में रिलीज़ होगी। 2026 में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। फिल्म ‘माँ वंदे’ से लोगों को काफी उम्मीदें हैं, यह फिल्म उद्योग की सबसे चर्चित बायोपिक में से एक है। फिल्म ‘माँ वंदे’ की टीम एक साथ रहने का वादा करती है।

दरअसल, फिल्म का शीर्षक ‘माँ वंदे’ (माँ, मैं आपको नमन करता हूं) रखा गया है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी दिवंगत माँ हीराबेन मोदी के बीच के भावनात्मक बंधन को दर्शाता है। सिल्वर कास्ट क्रिएशन्स, क्रांति कुमार द्वारा निर्मित और सी.एच. द्वारा निर्देशित, ‘माँ वंदे’ राजनीति से परे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निजी जीवन पर एक भावनात्मक प्रस्तुति होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Dr. Vara Prasada Rao PV

Most Popular

To Top