नई दिल्ली, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण पूर्वी जिले के जामिया नगर थाना क्षेत्र के क्वीन अपार्टमेंट में रविवार देर रात एक महिला का शव बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक मृतका की पहचान 65 वर्षीय अफताब जहां के रूप में हुई है। जबकि उनका पति 70 वर्षीय सिराज खान, जो जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में संगीत शिक्षक रह चुके हैं, गंभीर हालत में पाए गए। उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त डाॅ. हेमंत तिवारी के अनुसार, रविवार रात करीब 11:10 बजे पुलिस को पीसीआर कॉल मिली। कॉल मृतका के भाई ने की थी। उन्होंने बताया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था, बेटा इमरान अंदर से आवाज तो दे रहा था लेकिन गेट नहीं खोल रहा था और जीजा की आवाज भी नहीं आ रही थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर कमरे में अफताब जहां का शव पड़ा मिला, जो पूरी तरह से सड़-गल चुका था। बगल में सिराज खान बेसुध हालत में पड़े थे। बाहर उनका बेटा इमरान उर्फ शैली (48) बैठा मिला, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है और पहले भी उसका इलाज हो चुका है। पूछताछ में वह कुछ साफ नहीं बता पाया और सिर्फ इतना कहता रहा कि “मां-पापा सो रहे हैं”।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार जांच में सामने आया कि पति-पत्नी दोनों बीमार चल रहे थे। इमरान पिछले 3-4 दिन से घर में बंद था, उसने न तो किसी पड़ोसी से मदद ली और न ही खाना खाया। शव की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत बीमारी के चलते हुई है, हालांकि पोस्टमार्टम से ही असली वजह पता चलेगी। मृतका की बेटी हांगकांग में रहती है। उसने कई दिनों से संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन फोन नहीं लगने पर अपने मामा अहमद खान को घर भेजा था। जिसके बाद मामले का पता चला।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
