
सूरजपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले में आज सोमवार को अटल परिसर, नया बस स्टैंड में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े, मुकेश गर्ग, शशिकांत गर्ग, प्रवीण घोस, नगर पालिका सीएमओ प्रभाकर शुक्ला व स्थानीय प्रशासन, नगर निगम के कर्मचारी और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
स्वच्छता ही सेवा अभियान में शामिल लोगों ने स्वच्छता की शपथ भी ली। उन्होंने यह संकल्प लिया कि वे न केवल अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखेंगे, बल्कि दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और बस स्टैंड जैसी सार्वजनिक जगहों को साफ-सुथरा बनाए रखने में मदद मिलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
