Chhattisgarh

रजत जयंती वर्ष पर नगर निगम धमतरी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

गांधी चौक के पास शपथ लेते हुए नगर निगम के कर्मचारी व अन्य जनप्रतिनिधि।

धमतरी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा रजत जयंती वर्ष एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 22 सितंबर को गांधी मैदान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्व-सहायता समूह (एसएचजी) की महिला सदस्याओं और नगर के गणमान्य नागरिकों को सामूहिक रूप से स्वच्छता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में महापौर रामू रोहरा, आयुक्त प्रिया गोयल और उपायुक्त पीसी सार्वा की उपस्थिति रही। आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराना और जनभागीदारी को सुनिश्चित करना रहा। सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे अपने घर, गली, मोहल्ले और सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखने के साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके पर एमआईसी सदस्य विभा चंद्राकर, पार्षद चंद्रभागा साहू, कुलेश सोनी, शिवा प्रधान रेडक्रॉस सहित निगम अधिकारी-कर्मचारी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा, तभी स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। नगर निगम प्रशासन ने सभी नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपील की कि वे आगे भी अभियान में सक्रिय सहयोग दें, ताकि “स्वच्छ धमतरी, स्वस्थ धमतरी” के संकल्प को साकार किया जा सके।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top