HEADLINES

व्हाइट नाइट कोर के जीओसी ने पहाड़ी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों की समीक्षा की

जम्मू, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू-कश्मीर के उधमपुर, डोडा और किश्तवाड़ जिलों के पहाड़ी इलाकों में आतंकवादियों के साथ हालिया मुठभेड़ों के बाद आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल पीके मिश्रा ने सोमवार को इन अभियानों की समीक्षा की।

व्हाइट नाइट कोर ने कांजी, उधमपुर में 19-20 सितंबर की रात को चल रहे ऑपरेशन के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले लांस दफादार बलदेव चंद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शुक्रवार शाम से सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। यह व्यापक तलाशी अभियान उधमपुर जिले के डुडु-बसंतगढ़ को डोडा जिले के भद्रवाह से जोड़ने वाले सेओज धार जंगल में चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि कोर कमांडर आज सुबह चल रहे अभियानों की समीक्षा के लिए हेलीकॉप्टर से सियोजधार गए। उनके साथ जम्मू-कश्मीर के चिनाब घाटी क्षेत्र में काउंटर-इंसर्जेंसी फोर्स (सीआईएफ) ‘डेल्टा’ के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल एपीएस बल भी थे।

उन्होंने बताया कि सियोजधार और केशवान के जंगलों में शुरुआती मुठभेड़ों के बाद आतंकवादियों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है, लेकिन घने जंगलों के ऊपर हेलीकॉप्टर मंडराते हुए जंगल अभी भी घेरे हुए हैं। सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ज़मीन पर तलाशी अभियान चला रहे हैं। आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने में मदद के लिए इलाके में ड्रोन और खोजी कुत्ते भी तैनात किए गए हैं।—————————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top