
हावड़ा, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सप्ताह के पहले ही दिन सोमवार सुबह हावड़ा के कोना एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाका चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान हैंगसांग क्रॉसिंग के पास एक संदिग्ध कार को रोका गया। तलाशी लेने पर कार से लगभग 36 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसे तीन सूटकेस में छुपाकर रखा गया था।
कार में एक महिला समेत कुल तीन लोग सवार थे। पुलिस ने मौके पर ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान रूपा प्रामाणिक, शेख राइसुद्दीन उर्फ रॉकी और कार चालक राजू विश्वास के रूप में हुई है।
बरामद गांजे का वजन मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया गया और फिर उसे जब्त कर लिया गया। तीनों आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह खेप कहां से लाई गई थी और कहां भेजी जानी थी। साथ ही हावड़ा सिटी पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस गिरोह के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
