श्रीनगर, 22 सितंबर हि.स.। सेब की कटाई के चरम मौसम के दौरान बडगाम के रेलवे स्टेशनों से कुल 19 ट्रेनें रवाना की गईं। अनंतनाग और बारामूला के बीच 11 से 21 सितंबर 2025 के बीच 5,42,699 पेटी सेब मुख्य रूप से दिल्ली के प्रमुख बाजारों में पहुँचाए गए।
अनंतनाग स्टेशन ने सबसे ज़्यादा हिस्सा लिया जहाँ दस ट्रेनों में 4,30,013 पेटियाँ लदीं जिनमें 20 सितंबर को एक दिन में 91,662 पेटियों का रिकॉर्ड भी शामिल है एक अधिकारी ने बताया। इसके बाद बडगाम स्टेशन पर आठ ट्रेनों में 94,388 पेटियाँ 225 अखरोट के बैग और 74 अखरोट गिरी के बॉक्स जैसी अतिरिक्त वस्तुएँ पहुँचाई गईं। उन्होंने बताया कि बारामूला से एक ट्रेन में 18,298 पेटियाँ पहुँचीं जिनमें 18,098 सेब के बॉक्स और 200 नाशपाती के बॉक्स शामिल थे।
इन ट्रेनों का सुचारू और समय पर रवाना होना घाटी की बागवानी अर्थव्यवस्था को सहारा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अधिकारी ने कहा कि रेलवे नेटवर्क यह सुनिश्चित करता है कि ताज़ा उपज बिना किसी देरी के प्रमुख बाज़ारों तक पहुँचे जिससे उत्पादकों और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ होता है।
अधिकारियों ने कहा कि ये शिपमेंट चरम फसल के मौसम के दौरान कश्मीर के उच्च-गुणवत्ता वाले बागवानी उत्पादों की आवाजाही को सुगम बनाने उत्पादकों के लिए आर्थिक सहायता सुनिश्चित करने और आपूर्ति श्रृंखलाओं को कुशलतापूर्वक बनाए रखने में रेलवे की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करते हैं।
–
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
