
सोनीपत, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत के पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि जो खिलाड़ी लगातार अभ्यास करता है, वह हर हाल
में सफल होता है। खेल में हार-जीत लगी रहती है, लेकिन खिलाड़ी और टीम को कभी निराश
नहीं होना चाहिए। अभ्यास ही सफलता की असली कुंजी है।
वे आर्चिड
द इंटरनेशनल स्कूल खेवड़ा में आयोजित चतुर्थ सब जूनियर हरियाणा रोल बॉल राज्य स्तरीय
चैम्पियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में साेमवार को बोल रहे थे। इस प्रतियोगिता का
आयोजन रोल बॉल एसोसिएशन सोनीपत ने किया। पूर्व विधायक ने कहा कि यह सोनीपत के लिए गर्व
का विषय है कि पूरे प्रदेश से खिलाड़ी यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने
खिलाड़ियों को खेल प्रतिभा निखारने का मंच दिया है। इसी मंच से कई खिलाड़ी प्रदेश का
नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।
उन्होंने
बताया कि आज के दौर में रोल बॉल खेल युवाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है। इसमें सुनहरा
करियर तो है ही, साथ ही यह खेल युवाओं को शारीरिक रूप से भी फिट रखता है। उन्होंने
खिलाड़ियों से कहा कि आज यदि हार मिली है तो कल जीत जरूर मिलेगी। इसलिए हार-जीत की
चिंता किए बिना अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहना चाहिए। इस अवसर पर एसोसिएशन की ओर से
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार, विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र छिक्कारा और पवन
गर्ग प्रधान को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्रतियोगिता में रणबीर सिंह, मनीष नैन
कोच, विपिन, प्रवीन वर्मा, मास्टर दिलबाग, मिनाक्षी, प्रवीन कुमार समेत बड़ी संख्या
में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
