Haryana

फरीदाबाद में ट्रैक्टर व स्कूटी की टक्कर में बेटे की मौत, पिता घायल

मोहन, मृतक की फाइल फोटो

फरीदाबाद, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर सवार पिता दूर जा कर गिर गया, जबकि 13 साल के बेटे के सिर के ऊपर ट्रैक्टर का टायर चढ़ गया और कुचलते हुए निकल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे को अंजाम देकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान मोहन के नाम से हुई है। वह अपने परिवार में इकलौता बेटा था। मोहन की एक बड़ी बहन राखी है। मुजेसर थाना पुलिस के अनुसार, गांव सरूरपुर की दुर्गा कालोनी में रहने वाले गोपाल पुराने दस्ताने बेचने का काम करते हैं। वह पिछले काफी समय से परिवार के साथ दुर्गा कालोनी में रहते थे। उनका बेटा मोहन छठी क्लास में पढ़ता था। रविवार देर शाम गोपाल अपने बेटे मोहन के साथ मार्केट जा रहा था। इस दौरान मोहन स्कूटी पर पीछे बैठा हुआ था। तालाब के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गोपाल दूर जा कर गिरा। जबकि ट्रैक्टर मोहन को कुचलकर निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गोपाल भी बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने गोपाल को अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि मुजेसर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बच्चे का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top